अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
साल 2015 के परमाणु समझौते को लेकर बातचीत के रुक जाने के बाद अब ईरान ने अमेरिका के 15 और अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि ईरान ने कहा है कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पूर्व आर्मी चीफ़ ऑफ स्टाफ़ जॉर्ज केसी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील रूडी जियुलियानी भी शामिल हैं.
लिस्ट में शामिल ज़्यादातर अधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने ईरानी अधिकारियों, नेताओं और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था और अमेरिका को तेहरान न्यूक्लियर डील से अलग किया था.
रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा गया है कि ईरान का विदेश मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों पर ऐसे ''आतंकी समूह और आतंकी गतिविधियों'' का समर्थन करने का आरोप लगा रहा है, जो ईरान के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं.
बता दें कि ईरान और अमेरिका के बीच 11 महीनों की अप्रत्यक्ष बातचीत रुक गई है. (bbc.com)