अंतरराष्ट्रीय

WHO की चेतावनी, 'कोरोना संक्रमण की सूनामी' को कम न आंकें
07-Jan-2022 9:24 AM
WHO की चेतावनी, 'कोरोना संक्रमण की सूनामी' को कम न आंकें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने दुनिया भर की स्वास्थ्य सेवाओं पर दवाब बढ़ा दिया है.

संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयियस ने जिनेवा में एक प्रेसवार्ता में चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन के कारण बीमार भले ही डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर दिख रही हो लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

संगठन के प्रमुख ने कहा, "ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट, डेल्टा के मुकाबले कम ख़तरनाक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्हें टीका लग चुका है. लेकिन इसका ये अर्थ बिल्कुल नहीं है इसे 'माइल्ड' कहा जाए. पहले के वेरिएंट की ही तहर ओमिक्रॉन के कारण भी लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं."

उन्होंने कहा कि इस बार संक्रमण की सूनामी तेज़ी से बढ़ रही है और इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर दवाब बढ़ रहा है. दुनिया भर में अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है.

गौरतलब है कि भारत में भी पिछले एक हफ़्ते के भीतर संक्रमण की रफ़्तार बेतहाशा बढ़ी है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट