अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश: एक फेरी में आग लगने से 30 की मौत
24-Dec-2021 11:50 AM
बांग्लादेश: एक फेरी में आग लगने से 30 की मौत

-सुमी खान 

ढाका, 24 दिसम्बर| बांग्लादेश में एक यात्रियों से भरी फेरी में भीषण आग लगने से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों ने कहा कि बरगुना जा रहे एमवी अभिजन-10 में सवार 70 यात्रियों को अब तक बचा लिया गया है, जबकि कई अन्य लापता हैं।

पुलिस और दमकल कर्मियों के अनुसार, आग तड़के करीब 3 बजे उस समय लगी, जब फेरी झलकाठी में सुगंधा नदी पर दपडापिया इलाके में पहुंची।

बारिसल दमकल सेवा के उप निदेशक कमल हुसैन भुइयां ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल 30 शव बरामद हुए हैं और 5 यूनिट आग पीड़ितों को बचाने के लिए काम कर रही हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

भुइयां ने कहा कि अधिकारियों को संदेह है कि आग फेरी के इंजन कक्ष में लगी होगी।

झलकाठी के जिला आयुक्त (डीसी) मोहम्मद जौहर अली ने कहा कि बचाए गए 70 लोगों को पास के अस्पतालों में भेज दिया गया है।

बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब तीन घंटे तक लगी आग के बीच कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट