अंतरराष्ट्रीय

पुतिन ने पश्चिमी सहयोगियों की 'आक्रामक' नीति पर जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी
22-Dec-2021 11:04 AM
पुतिन ने पश्चिमी सहयोगियों की 'आक्रामक' नीति पर जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

मास्को, 22 दिसम्बर| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर पश्चिम अपनी 'आक्रामक' नीति जारी रखता है लेकिन बातचीत के लिए तैयार है, तो उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा। पुतिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय बोर्ड की विस्तारित बैठक में कहा, "अगर हमारे पश्चिमी सहयोगी अपनी स्पष्ट रूप से आक्रामक नीति जारी रखते हैं, तो हम शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का दृढ़ता से जवाब देने के लिए पर्याप्त जवाबी सैन्य-तकनीकीका इस्तेमाल करेंगे।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रोमानिया और पोलैंड सहित रूसी सीमाओं के पास अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों की तैनाती पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें रूस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।'

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) यूक्रेन में मिसाइलें तैनात करते हैं, तो वे केवल 7 से 10 मिनट में मास्को पहुंचेंगी और अगर वे हाइपरसोनिक हथियार हैं तो सिर्फ 5 मिनट में पहुंचेंगे।

पुतिन ने कहा, "उन्हें समझना चाहिए कि हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।"

रूस ने हाल ही में नाटो को एक मसौदा समझौता भेजा है और पश्चिमी देशों के लिए यूरोप में सुरक्षा गारंटी पर अमेरिका को एक मसौदा संधि पर विचार करने के लिए भेजा है।

पुतिन ने कहा कि रूस सशस्त्र संघर्ष और रक्तपात के खिलाफ खड़ा है और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को हल करना चाहता है, लेकिन स्पष्ट कानूनी गारंटी होनी चाहिए। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट