अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क टैक्स के रूप में भरेंगे 83 हज़ार करोड़ रुपये
20-Dec-2021 7:00 PM
एलन मस्क टैक्स के रूप में भरेंगे 83 हज़ार करोड़ रुपये

दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर एलन मस्क ने ट्विटर पर बताया है कि वे इस साल टैक्स के रूप में 11 अरब डॉलर से ज़्यादा की रकम भरेंगे.

भारतीय मुद्रा में ये रकम 83 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की बनती है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाइम मैगज़ीन द्वारा उन्हें 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित किए जाने के बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी के सिनेटर एलिज़ाबेथ वॉरेन ने ट्विटर पर कहा था कि एलन मस्क को टैक्स भरना चाहिए.

एलन मस्क ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि इतिहास में वे किसी भी अमेरिकी की तुलना में सबसे ज़्यादा टैक्स भरेंगे.

एलन मस्क दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और उनकी कंपनी टेस्ला की वैल्यू 1 खरब डॉलर के करीब है.

पिछले कुछ हफ़्तों में एलन मस्क ने टेस्ला में अपने लगभग 14 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट