अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने कहा, सऊदी अरब से बातचीत हो सकती है अगर....
20-Dec-2021 6:52 PM
ईरान ने कहा, सऊदी अरब से बातचीत हो सकती है अगर....

EPA/ABEDIN TAHERKENAREH


ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबज़ादेह ने सोमवार को कहा कि सऊदी अरब से और बातचीत इस बात पर निर्भर करेगी कि वो कितनी गंभीरता दिखाता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य पूर्व के दो ताक़तवर देश सऊदी अरब और ईरान के बीच इस साल सीधी बातचीत उस माहौल में शुरू हुई जब वैश्विक शक्तियाँ ईरान के साथ परमाणु करार को बचाने और संयुक्त राष्ट्र की अगुआई में यमन की लड़ाई को ख़त्म करने की कोशिशें की जा रही हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सईद खातिबज़ादेह ने कहा, "हम सऊदी अरब को कूटनीतिक और राजनीतिक रुख़ अपनाने और दूसरे देशों के मामलों में दखल न देने की नीति का आदर करने के लिए कहते हैं. इस इलाके के लिए आगे बढ़ने का यही एकमात्र रास्ता है."

सऊदी अरब ने ईरान के साथ साल 2016 में अपने संबंध ख़त्म कर लिए थे. अब तक हुई बातचीत पर सऊदी अरब ने सद्भावनापूर्ण लेकिन शुरुआती स्तर का बताया है जबकि ईरान के एक अधिकारी ने अक्तूबर में कहा था कि उनके बीच फासले कम हुए हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट