अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
उत्तर कोरिया के पूर्व नेता और किम जोंग उन के पिता, किम जोंग-इल की 10वीं पुण्यतिथि पर 11 दिन के शोक का एलान किया गया है.
शुक्रवार को इस शोक का ऐलान करते हुए उत्तर कोरिया ने अपने नागरिकों के हंसने, शराब पीने और ख़रीदारी करने पर 11 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया.
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी केसीएनए वॉच के मुताबिक़ किम जोंग-इल के सम्मान में पूरा देश उन्हें शांत श्रद्धांजलि देगा. इस दौरान गाड़ियों और ट्रेनों को हॉर्न बजाने की मनाही है.
टेलीग्राफ़ यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश में कोई हंस नहीं सकता, मनोरंजन की गतिविधियां नहीं कर सकता और ख़रीदारी भी नहीं कर सकता.
नाम ना छापने की शर्त पर एक उत्तर कोरियाई स्त्रोत अख़बार को बताया कि अगर इन 11 दिनों में किसी के घर कोई मौत हो जाती है तो रोने की इजाज़त नहीं है और शव को देश में शोकावधि समाप्त होने यानि 11 दिन बाद ही घर से निकाला जा सकता है.
अगर इस शोक अवधि में किसी का जन्मदिन भी पड़ता है जो उसे जन्मदिन तक मनाने की इजाज़त नहीं है.
17 दिसंबर की दोपहर को पूरे देश में एक साथ सायरन बजाया गया और देश के लोगों ने तीन मिनट के लिए सूर्य के कुमसुसान पैलेस की दिशा में खड़े होकर लीडर को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की.
जब किम जोंग-इल की मौत 17 दिसंबर, 2011 को हुई थी तो उनकी मौत के दो दिन तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था. दो दिन बाद सरकारी मीडिया पर ये बात सार्वजनिक की गई. (bbc.com)