अंतरराष्ट्रीय

मलाला का पति अशर के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल
20-Dec-2021 9:42 AM
मलाला का पति अशर के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

इमेज स्रोत,TWITTER/MALALA


नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई और उनके पति असर मलिक का नए साल पर रिजॉल्यूशन लेने का एक चैलेंज वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दोनों एक गेम खेल कर ये तय कर रहे हैं कि नए साल पर उन्हें क्या रिजॉल्यूशन लेना चाहिए. इस वीडियो में नव विवाहित जोड़ा पेन को कुछ दूर मेज पर रखे एक ग्लास में डालने की कोशिश कर रहा, और कौन सा रिजॉल्यूशन उन्हें लेना चाहिए, ये इस बात ये तय किया जा रहा है कि पेन ग्लास के अंदर जाता है या नहीं.

लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में सबसे पहले मलाला ये पूछती हैं- क्या मुझे आने वाले साल जिम जाना चाहिए, लेकिन इस चैलेंज के लिए पेन ग्लास में नहीं जाता.

इसके बाद अशर कहते हैं- क्या हमें प्ले स्टेशन खरीदना चाहिए इस बार भी पेन ग्लास में नहीं जाता.

अपने दूसरे रिजॉल्यूशन के लिए मलाला पूछती हैं- क्या अशर को अपनी दाढ़ी हटा लेनी चाहिए? जिसके बाद वह खुद कहती हैं ''नहीं, तुम्हे ये करने की अनुमति नहीं है. अगर तुमने ऐसा किया तो तुम्हें घर छोड़न पड़ेगा.''

अब एक बार फिर बारी आती है अशर की. इस बार वह पूछते हैं- क्या मलाला को 'नो शॉपिंग जनवरी' का अनुपालन करते हुए आने वाले महीने खरीदारी नहीं करनी चाहिए?

लेकिन इस बार पेन ग्लास में नहीं जाती और देख पर मलाला खुशी से हंस पड़ती हैं.

इस चैलेंज गेम में मलाला कहती हैं- क्या मुझे अमेरिकन कॉमेडियन हसन मिनाज को अनफॉलो कर देना चाहिए? और इस बार भी पेन ग्लास के अंदर नहीं जाता.

वीडियो के आखिर में मलाला कहती हैं- कि जो भी ये वीडियो देख रहे हैं, हसन मिनाज सहित क्या उन्हें ममला फंड में दान करना चाहिए? और इस बार वो पेन को खुद ग्लास में डालती हैं और लोगों से लड़कियों की शिक्षा को समर्थन देने की अपील करती है.

24 वर्षीय मलाला ने असर मलिक के साथ 9 नवंबर को बर्मिंघम में निकाह किया था. उनके पति असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेशनल हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में जेनरल मैनेजर (जीएम) हैं.

असर मलिक ने लाहौर के प्रतिष्ठित ऐचिंसन कॉलेज से डिग्री लेने के बाद लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. पीसीबी से जुड़ने से पहले वो पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान्स के साथ भी जुड़े रहे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट