अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया के प्रमुख गठबंधन पार्टी ने राज्य चुनावों में शानदार जीत दर्ज की
19-Dec-2021 2:00 PM
मलेशिया के प्रमुख गठबंधन पार्टी ने राज्य चुनावों में शानदार जीत दर्ज की

कुआलालंपुर, 19 दिसम्बर | उत्तरी मलेशियाई राज्य बोर्नियो में स्थित पार्टियों के प्रमुख गठबंधन गैबुनगन पार्टी सरवाक (जीपीएस) ने भारी बहुमत के साथ राज्य में पकड़ बरकरार रखी है। चुनाव आयोग ने कहा कि जीपीएस ने राज्य की 82 विधानसभा सीटों में से 75 पर कब्जा कर लिया, जबकि मुख्य विपक्षी दल पकातन हरपन (पीएच) ने दो सीटें जीतीं और एक अन्य विपक्षी पार्टी सरवाक बरसातु (पीएसबी) ने चार सीटें जीतीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगातार खराब मौसम के कारण एक सीट के परिणाम में देरी हुई है। राज्य सरकार के 2016 के जनादेश की समाप्ति के बाद चुनाव शुरू हो गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी से भी चुनाव देरी से शुरू हुए थे। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट