अंतरराष्ट्रीय

बर्लिन में दूतावास के बाहर मिला रूसी राजनयिक का शव, जासूस होने की आशंका
06-Nov-2021 3:58 PM
बर्लिन में दूतावास के बाहर मिला रूसी राजनयिक का शव, जासूस होने की आशंका

 

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्थित रूसी दूतावास के बाहर एक राजनयिक का शव मिलने की ख़बर सामने आ रही है.

जर्मनी की न्यूज़ वेबसाइट डेर स्पीगल के मुताबिक़, बर्लिन दूतावास परिसर की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को बीती 19 अक्टूबर को दूतावास के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला था.

वेबसाइट के मुताबिक़, इस व्यक्ति के पहली मंज़िल से गिरने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना किन हालात में हुई.

रूसी दूतावास ने इस राजनयिक का नाम बताए बग़ैर इसे एक दुखद घटना बताया है.

जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने भी इस व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है लेकिन इससे ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.

बर्लिन पुलिस की ओर से भी अब तक इस घटना पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया था. और इस घटना से जुड़ी पहली ख़बर शुक्रवार को ही सामने आई है.

ख़बरों के मुताबिक़, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी और वह एक रूसी राजनयिक थे. और रूसी दूतावास में सेकेंड सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे.

हालांकि, कुछ ख़बरों में मृतक के एक रूसी जासूस होने की आशंका भी जताई जा रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि डेर स्पीगल की ख़बर के मुताबिक, जर्मनी की सिक्योरिटी सर्विस मानती है कि रूसी दूतावास के बाहर सड़क पर मृत पाए गए शख़्स रूस की ख़ुफिया एजेंसी एफएसबी इंटेलिजेंस सर्विस के अंडर कवर एजेंट थे.

इसके साथ ही इंवेस्टिगेटिव वेबसाइट बेलिंगकैट ने बताया है कि वह ओपन सोर्स डेटा की मदद से इस नतीजे पर पहुंची है कि मरने वाला शख़्स रूस की ख़ुफिया एजेंसी एफएसबी के उप-निदेशक का बेटा था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट