अंतरराष्ट्रीय

पहली डेट पर पर्स लाना भूल गया लड़का, लड़की से खरीदवा लिया हफ्ते भर का खाना!
12-Oct-2021 5:28 PM
पहली डेट पर पर्स लाना भूल गया लड़का, लड़की से खरीदवा लिया हफ्ते भर का खाना!

डेट पर दो लोग एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार कुछ डेट एक्सपीरियंस खौफनाक निकलते हैं. इनके बारे में जानने के बाद लोग डेट पर जाने से ही तौबा कर लेते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसपर एक लड़की ने अपने पहले डेट का एक्सपीरियंस शेयर किया. जिसमें लड़के ने उसे चूना लगा दिया.

एलीसे म्येर्स नाम की इस लड़की ने अपने पहले डेट की स्टोरी शेयर की. लड़की जिस लड़के के साथ डेट पर गई थी वो अपना पर्स और कार की चाभी साथ लाना भूल गया था. ऐसे में लड़की को ही उसे डिनर और घर तक ड्राप करना पड़ा. लड़के ने पहले रोड के किनारे लड़की से मुलाक़ात की. उसके बाद कहीं खाने जाने का प्लान बनाया. लड़की भी इसके लिए मान गई लेकिन उसे क्या पता था कि आगे लड़के ने कुछ बड़ा प्लान कर रखा है.

खरीदवा लिया 1 हफ्ते का खाना
एलिसे ने 7 अक्टूबर को अपने टिकटोक अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया. @elsyemyers नाम के बने अकाउंट पर शेयर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लड़की ने घटना के बारे ,में बताया कि उसकी मुलकात इस लड़के से डेटिंग ऐप पर हुई थी. ऐप पर बातचीत के बाद लड़के ने एलिसे से कहा कि उसे उसका चेहरा काफी पसंद आया. दोनों को खाने पर जाना चाहिए. उसके बाद दोनों ने रेस्त्रां जाने का प्लान बनाया. लेकिन वहां लड़के ने अपना पर्स भूल जाने की बात कहकर एलिसे से ही खाने का बिल भरवाया. सबसे हैरानी की बता तो ये थी कि इस दौरान लड़के ने करीब एक हफ्ते का खाना पैक करवा लिया.

पैक करवाए 100 रोल्स
खाना खाने के लिए दोनों टाको बेल पहुंचे. वहां लड़के ने खाना पैक कर घर पर चलकर खाने का प्लान बनाया. जब ऑर्डर देने की बारी आई तो लड़के ने 100 टाको ऑर्डर किये. टाको रोटी के अंदर सब्जियां स्टफ कर बनाई जाती है. 100 टाको का ऑर्डर सुन लड़की हैरान रह गई. लेकिन उसने कुछ कहा नहीं. लड़की ने साढ़े 11 हजार का बिल भरा और लड़के के साथ उसके घर आ गई. घर पर लड़के के पिता मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत खाना शुरू किया. लड़की ये देखकर हैरान रह गई. कुछ समय बाद  जब लड़के के पिता ने उसे घर दिखाने की बात कही, तो लड़की ने वहां से निकल जाने में भलाई समझी. उसने तुरंत अलविदा कहा और लड़के को तुरंत ब्लॉक कर दिया. इस अजीबोगरीब डेट की कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया. कई लोगों ने इसे अबतक का सबसे घटिया डेट एक्सपीरियंस बताया.


अन्य पोस्ट