अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन, 23 सितम्बर : अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, वॉशिंगटन में अमेरिकी CEOs के साथ मुलाकात की. उन्होंने टॉप 5 कंपनियों के CEO से मुलाक़ातकी जिसमें 5 CEO में दो भारतीय अमेरिकी हैं. पीएम ने एडोब से शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स से विवेक लाल, क्वालकॉम के क्रिस्टियानो आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वर्ज़मैन से मुलाकात की. अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी आज उनका मुलाकात का कार्यक्रम है.सूत्रों के अनुसार, Qualcomm के सीईओ क्रिस्टियानो आमोन के साथ पीएम की मुलाकात अच्छी रही. Qualcomm भी भारत में अच्छी खासी मौजूदगी है जिसमें R&D शामिल है. आमोन ने 5 G, पीएम वाणी (PM WANI) सहित अन्य अहम डिजिटल कार्यक्रमों में भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुकता जताई. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है और वे इसे बड़े एक्सपोर्ट मार्केट के तौर पर देखते हैं.