अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने शरिया के अनुसार संवैधानिक ढांचे की घोषणा की
19-Sep-2021 12:19 PM
तालिबान ने शरिया के अनुसार संवैधानिक ढांचे की घोषणा की

अख़बार दुनिया के अनुसार, तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में शरिया (इस्लामी क़ानून) के तहत देश के लिए एक संवैधानिक ढांचे की घोषणा की है.

अख़बार के अनुसार तालिबान की मौजूदा अंतरिम सरकार ने शनिवार को 40 बिंदुओं पर आधारित नए संवैधानिक ढांचे का एलान किया.

इसके मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान एक इस्लामी देश होगा लेकिन दूसरे धर्म के नागरिकों को इस्लामी क़ानून के तहत अपने धार्मिक विश्वास को मानने की आज़ादी होगी.

अफ़ग़ानिस्तान का झंडा सफ़ेद रंग का होगा और उस पर क़ुरान की आयतें लिखीं होंगी. इसके अलावा पश्तो और दारी देश की सरकारी भाषा होगी.

विदेश नीति इस्लामी क़ानून के तहत होगी और पड़ोसी देशों के साथ सारे मुद्दे शांतिपूर्ण तरीक़े से हल किए जाएंगे.

इस नए संवैधानिक ढांचे में यह भी कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान का कोई भी हिस्सा किसी विदेशी सरकार के अधीन नहीं होगा. इसके अलावा आम जनता के बुनियादी मानवाधिकार होंगे और सबको बराबर इंसाफ़ मिलेगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट