अंतरराष्ट्रीय

गिलगित से 32 साल पहले उड़ान भरने वाला वो विमान आख़िर कहां ग़ायब हो गया?
27-Aug-2021 5:15 PM
गिलगित से 32 साल पहले उड़ान भरने वाला वो विमान आख़िर कहां ग़ायब हो गया?

 

25 अगस्त 1989 को सुबह क़रीब 7:30 बजे गिलगित से इस्लामाबाद जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ़्लाइट नंबर 404 में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 54 लोग सवार थे. इनमे पांच दुधमुंहे बच्चे भी शामिल थे.

इस फ़्लाइट को गिलगित से रवाना हुए 32 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह अभी तक लापता है.

पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुरोध पर, भारतीय वायु सेना ने भी अपने क्षेत्र में विमान के मलबे को खोजने के लिए एक अभियान चलाया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट