अंतरराष्ट्रीय
सऊदी नेतृत्व वाले हवाई हमलों में ईरानी सैन्य सलाहकार की मौत : यमन सरकार
22-Aug-2021 8:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सना, 22 अगस्त | यमनी सरकार ने घोषणा की कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले में देश के तेल समृद्ध प्रांत मारिब में एक ईरानी सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। सूचना मंत्री मुअम्मर अल-एरियानी ने शनिवार को एक बयान में कहा, हैदर सेरजन, जो हौउतियों के सलाहकार के रूप में काम करता था, शुक्रवार की रात नौ अन्य लोगों के साथ मारा गया था।
मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से 'यमनी मामलों में ईरान के हस्तक्षेप के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने' का आग्रह किया।
सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हादी की सरकार का समर्थन करने के लिए मार्च 2015 में यमनी संघर्ष में हस्तक्षेप किया।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे