अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में महिलाओं, अल्पसंख्यकों को लेकर बेहद चिंतित हूं : मलाला
16-Aug-2021 8:12 AM
अफगानिस्तान में महिलाओं, अल्पसंख्यकों को लेकर बेहद चिंतित हूं : मलाला

काबुल, 15 अगस्त| सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रविवार को अफगानिस्तान के तालिबान के अधिग्रहण पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वह देश की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। मलाला ने ट्विटर पर लिखा, हम पूरे सदमे में हैं, क्योंकि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। मैं महिलाओं, अल्पसंख्यकों और मानवाधिकारों के पैरोकारों के बारे में बहुत चिंतित हूं।

मलाला ने जोर देकर कहा कि वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय शक्तियों को तत्काल युद्धविराम का आह्वान करना चाहिए और युद्धग्रस्त देश में तत्काल मानवीय सहायता और शरणार्थियों और नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट