अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स का एक विज्ञापन इन दिनों चर्चा में है. इस विज्ञापन में एक महिला एयरलाइन्स की यूनिफॉर्म पहने और हाथ में कुछ तख्तियां लिए नजर आ रही है. खैर ऐसा तो आम टीवी विज्ञापनों में भी होता है, लेकिन अगर एड को पूरा देखेंगे, तो पता लगेगा की महिला दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर खड़ी हुई हैं. वीडियो देखने के बाद दर्शक एड शूटिंग की लोकेशन पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे. नौबत यहां तक आ गई कि कंपनी को सफाई जारी करनी पड़ी. समझते हैं कि पूरा मामला क्या है-
30 सेकंड लंबे इस वीडियो में पेशेवर स्कायडायविंग इंस्ट्रक्टर निकोल स्मिथ लुडविक नजर आ रही हैं. एड की शुरुआत में वे एयरलाइन कंपनी का विज्ञापन करती हुई कुछ तख्तियां दिखा रही हैं, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद कैमरा पीछे जाता है, तो पता लगता है कि लुडविक बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर हैं. इसके बाद वीडियो में दुबई शहर का एक शानदार नजारा दिखाई पड़ता है. अब इस एड के सामने आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाने लगे थे.
कंपनी की प्रतिक्रिया
एमिरेट्स ने बीते दिन ट्विटर पर इन आरोपों का जवाब दिया. एयरलाइन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया, जो दिखाता है कि एक वास्तव में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर शूट किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने पोस्ट के जरिए एड से जुड़ी कई खास जानकारियां भी साझा की हैं. कंपनी ने बताया कि शीर्ष पर एड शूट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस के खड़े होने के लिए एक खंभा तैायार किया गया था.
कंपनी ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर शूटिंग के लिए काफी प्लानिंग और कड़े सुरक्षा नियमों की जरूरत होती है. ‘160 लेवल के बाद से शीर्ष तक पहुंचने के लिए हमने एक घंटे से ज्यादा तक चढ़ाई की.’ सूर्योदय के साथ शुरू हुई इस शूटिंग में करीब पांच घंटों का समय लगा. हालांकि, इसमें एक घंटा 15 मिनट का वह समय़ शामिल नहीं है, जो क्रू को शीर्ष तक पहुंचने में लगा.