अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से 9 की मौत
09-Aug-2021 8:26 AM
पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से 9 की मौत

इस्लामाबाद, 9 अगस्त| पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले में रविवार रात एक यात्री वैन के गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट के बाद वैन में आग लग गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बाहर निकाला।

पंजाब में वाहनों को गैस सिलेंडर पर चलने की अनुमति है, लेकिन खराब रखरखाव वाले पुराने वाहन अक्सर यात्रियों के लिए खतरा पैदा करते हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट