अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रिया के 'इस्लाम मैप' पर तुर्की ने कहा, ये नामंज़ूर है
30-May-2021 8:38 PM
ऑस्ट्रिया के 'इस्लाम मैप' पर तुर्की ने कहा, ये नामंज़ूर है

ऑस्ट्रिया की सरकार को 'इस्लाम मैप' वेबसाइट के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस वेबसाइट में देश भर के 600 से ज़्यादा मस्जिदों और मुस्लिम संगठनों का पता दिखलाया गया है.

ऑस्ट्रिया के इंटीग्रेशन मंत्री सुजैन राब ने गुरुवार को कहा था कि इस नक़्शे का मक़सद राजनीतिक विचारधारा से लड़ना है न कि किसी धर्म से.

लेकिन आलोचकों को आशंका है कि इससे हेट क्राइम के मामले बढ़ सकते हैं और मुस्लिम समाज को ये लगेगा कि उन्हें दरकिनार किया जा रहा है.

तुर्की ने शुक्रवार को ऑस्ट्रिया सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ये अस्वीकार्य है.

तुर्की ने ऑस्ट्रिया से अपील की है कि वो मुसलमानों का रजिस्टर इस तरह से न रखे बल्कि उसे एक जिम्मेदार नीति पर अमल करना चाहिए.

ऑस्ट्रिया सरकार की इस वेबसाइट का नाम है, 'नेशनल मैप ऑफ़ इस्लाम.' इसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ विएना और डॉक्युमेंटेशन सेंटर ऑफ़ पॉलिटिकल इस्लाम ने मिलकर तैयार किया है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट