अंतरराष्ट्रीय
एम्स्टर्डम में चाकू मारने की घटना में 1 की मौत, 4 घायल
23-May-2021 1:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एम्स्टर्डम, 23 मई | नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में चाकू मारने की घटना में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि घटना रात करीब 11 बजे शुक्रवार को शहर के केंद्र के पास फर्डिनेंड बोल स्ट्रीट में हुई। संदिग्ध के तौर पर एमस्टेलवीन के एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है और सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं।
बयान में कहा गया, "अभी तक किसी आतंकवादी मकसद का कोई प्रत्यक्ष संकेत नहीं मिला है।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


