अंतरराष्ट्रीय

पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.39 करोड़ हुए
19-May-2021 11:34 AM
पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.39 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 19 मई | वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 16.39 करोड़ हो गई है और इस महामारी से अबतक 33.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कोरोना के वर्तमान मामले और इससे होने वाले मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 16,39,46,965 और 33,99,045 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 32,996,565 और 587,199 के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 25,228,996 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,732,836), फ्रांस (5,959,593), तुर्की (5,139,485), रूस (4,900,995), यूके (4,466,218), इटली (4,167,025), स्पेन (3,619,848), जर्मनी (3,615,896) हैं। , अर्जेंटीना (3,371,508) और कोलंबिया (3,144,547) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 439,050 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत (278,719), मैक्सिको (220,493), यूके (127,953), इटली (124,497), रूस (114,619) और फ्रांस (108,201) में 1,00,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट