अंतरराष्ट्रीय
इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने किया हमला
18-May-2021 9:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 18 मई | इस्लामाबाद में ईशनिंदा के आरोप में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश में भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने डॉन न्यूज को बताया कि दर्जनों ग्रामीणों ने डंडों और लोहे की रॉड से सोमवार को गोलरा पुलिस थाने पर हमला किया और पुलिस से उस व्यक्ति को हिरासत में लेने की मांग की।
शिकायत के बाद शख्स को थाने लाए जाने के बाद गुस्साई भीड़ गेट पर जमा हो गई।
अधिकारियों ने डॉन न्यूज को बताया कि वे पुलिस थाने में घुसने में सफल रहे।
जवाब में, आतंकवाद निरोधी विभाग के कर्मियों सहित पुलिस सु²ढ़ीकरण ने आंदोलनकारी भीड़ के खिलाफ अत्यधिक आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


