अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान: क़ाबुल में स्कूल के बाहर धमाका, 25 लोगों की मौत
09-May-2021 8:13 AM
अफ़ग़ानिस्तान: क़ाबुल में स्कूल के बाहर धमाका, 25 लोगों की मौत

photo from twitter


अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में एक स्कूल के बाहर हुए धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 52 लोग घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक़ अरियान ने कहा, "दुख की बात है कि 25 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है."

वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ग़ुलाम दस्ताग़ीर नाज़री के हवाले से लिखा है कि अब तक 46 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

आशंका जताई जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

रॉयटर्स के अनुसार तारिक़ अरियान ने कहा कि घायलों में अधिकतर छात्राएं हैं. उन्होंने ये नहीं बताया कि धमाके की वजह क्या थी और धमाका किसे निशाना बना कर किया गया था.

धमाका क़ाबुल के पश्चिम में मौजूद दश्त-ए-बार्ची के एक स्कूल के बाहर हुआ जहां छात्र मौजूद थे. एएफ़पी के अनुसार जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त आम लोग भी पास के बाज़ार में इद-उल-फित्र के लिए सामान खरीदने निकले थे. मुसलमानों के पवित्र माने जाने वाले रमाज़ान के ख़त्म होने पर इद-उल-फित्र त्याहोर मनाया जाता है.

इस इलाक़े में शिया हज़रा समुदाय की बड़ी आबादी रहती है और हाल के सालों में ये समुदाय कथित इस्लामी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट के निशाने पर रहा है.

स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यहां मौज़ूद सरकारी सैकंडरी स्कूल के पास धमाके की तेज़ आवाज़ सुनी गई है. जिस वक़्त धमाक हुआ उस वक़्त छात्र स्कूल से आ रहे थे.

सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में यहां-वहां पड़े स्कूल बैग और जली हुई गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

अमेरिका के इस साल के 11 सितंबर तक अफ़ग़ानिस्तान से अपनी सेना हटाने के फ़ैसले के बाद से अफ़ग़ानिस्तान हाई अलर्ट पर है.

अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि देश के भीतर तालिबान के हमले बढ़ रहे हैं.

अब तक किसी भी गुट ने शनिवार को हुए धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट