गरियाबंद
टीन शेड पेवर्स निर्माण का लोकार्पण एवं सायकल वितरण
06-Jun-2021 5:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 6 जून। शासकीय कन्या शाला में प्रार्थना टिन शेड पेवर्स निर्माण का लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू थे। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, चन्द्रहास साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, शाहिद रजा, अजय साहू, अजय कोचर, अनूप खरे, संध्या राव, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, संतोष कंसारी, अर्जुन साहू, फागुराम, दिपाली राजपूत, अहमद रिजवी, तरुण कंसारी, निर्माण यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, रामरतन निषाद, राजू सोनी, प्राचार्य सरिता नासरे, रमा ठाकुर सहित छात्राएं एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे