गरियाबंद

मजदूर युवक ने लगाई फांसी
20-May-2021 6:41 PM
  मजदूर युवक ने लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 20 मई। गरियाबंद नगर के 20 वर्षीय मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का कारण अज्ञात है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को लगभग 11 बजे सूचना मिली कि पारा गांव -आमदी ग्राम के बीच स्थित नाला किनारे आम पेड़ में युवक के फांसी पर लटके होने की सूचना मिलने पर पुलिस  टीम पहुंची।युवक की शिनाख्त अश्वनी धु्रव के रूप में होने पर आसपास मुआयना दौरान स्वयं फांसी लगा आत्म हत्या करना पाया गया।

पूछताछ पर परिजन ने बताया कि  राजमिस्त्री के साथ कुली का काम करता था जो बुधवार को दोपहर घर खाना खाने के बाद काम में जाने कह कर निकला था जो देर रात घर नहीं लौटने पर आज सुबह परिजन द्वारा पतासाजी करने पर पता चला कि पारा गांव नाला में आम पेड़ पर किसी युवक ने फांसी लगा ली है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा गया।


अन्य पोस्ट