गरियाबंद
शिक्षक का निधन, पत्नी को दी अग्रेशिया राशि
07-May-2021 4:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 7 मई। शिक्षक के कोरोना से निधन के बाद उनकी पत्नी को घर पहुंचकर शिक्षकों ने अग्रेशिया राशि दी गई।
स्व ओमप्रकाश धु्रव की पत्नी उमा धु्रव को उनके निज निवास पंक्तिया में जाकर 6 मई को शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेडी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद के प्राचार्य गोवर्धन लाल नायक द्वारा अग्रेशिया राशि 50 हजार रुपये प्रदान किया गया। साथ में जे आर यादव व्याख्याता, गणेश राम धु्रव सरपंच पंक्तियां, बुद्धि सागर सोन सहा. ग्रेड 3 ,पप्पू नायक एवं याद राम पटेल अतिथि शिक्षक पंक्तियां एवं धु्रव के पुत्र उपस्थित रहे। अविलंब अग्रेसिया राशि प्रदान करने पर सर्वेश कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ छुरा ने समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे