गरियाबंद

जनपद सदस्य कमलनारायण बनाए गए भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण के सोशल मीडिया प्रभारी
17-Mar-2021 6:38 PM
जनपद सदस्य कमलनारायण बनाए गए भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण के सोशल मीडिया प्रभारी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 मार्च। 
अभनपुर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 18 से युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू को भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण का सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने बधाई दी है।

अपनी नियुक्ति पर कमलनारायण ने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व अपैक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष बलराम तिवारी, वर्तमान जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप और भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्व जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे . उन्हें भरोसा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी हित में बेहतर कार्य करते हुए वे अपने ऊपर जताए गए भरोसे को कायम रखेंगे।

बधाई देने वालों में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रकला ध्रुव,जनपद सदस्य किरण गिलहरे,   युवा नेता उत्पल साहू, योगेन्द्र ध्रुव, साधना सौरज, हेमलता साहू पूर्व सरपंच, बुधेश्वर साहू सरपंच, किशन साहू, किशोर देवांगन, मुकेश साहू, चुम्मन साहू, दुलेश्वर साहू, धीरज साहू, ईश्वरी देवांगन, टिकेश्वर साहू, तोषण साहू, जीवन साहू, अप्पू सोनकर, अखिलेश ठाकुर, भुवन लाल साहू, योगेश यादव, ज्ञानचंद चंद्राकर, सूरज साहू, सुमित सिन्हा, कुणाल मिश्रा, पवन साहू सहित अन्य लोग शामिल हैं । 
 


अन्य पोस्ट