गरियाबंद

श्यामाचरण शुक्ल के भगीरथ प्रयास से प्रदेश में सिंचाई सुविधा मिली-हाफिज
27-Feb-2021 6:04 PM
श्यामाचरण शुक्ल के भगीरथ प्रयास से प्रदेश में सिंचाई सुविधा मिली-हाफिज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  27 फरवरी ।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस परिवार के आधार स्तंभ रहे स्व.प. श्यामा चरण शुक्ल की जयंती पर  प्रदेश सहित गरियाबंद जिले में भी मनाई गई। 

गरियाबंद स्थित कांग्रेस भवन मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष हाफिज खान  ने स्व. श्यामाचरण शुक्ल को नमन कर   कहा कि स्व. शुक्लजी का योगदान राजिम क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में रहा है। शुक्ल जी के चलते प्रदेश मे सिंचाई मूलक कार्यो को किया उनकी देन है कि आज राजिम ,धमतरी, जिले में गंगरेल ,सिकासार, सोडुर डैम बनी जिससे क्षेत्र के किसानों का विकास हुआ हैं और प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार शुक्ल जी के भगीरथ प्रयासों के चलते हुआ हैं प्रदेश का किसान इनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता ऐसे महापुरुष का नमन करते हैं।

इस अवसर पर हाफिज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, ममता राठौर जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस गरियाबंद, सविता गिरी, नंदिनी त्रिपाठी, नरेन्द्र देवांगन,वीरू यादव, रामकुमार वर्मा,, अवधराम यादव, दिलीप सिन्हा मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट