गरियाबंद

नवापारा में मरकाम का भव्य स्वागत
22-Feb-2021 4:35 PM
नवापारा में मरकाम  का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 फरवरी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गरियाबंद के दौरे में थे। वहां से लौटते समय नव
ापारा नगर के चम्पारण चौक में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू की अगुवाई में श्री मरकाम का भव्य स्वागत किया। 

इस दौरान विधायक श्री साहू ने पीसीसी अध्यक्ष को समीपस्थ ग्राम पारागांव में आयोजित धु्रव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। जिस पर सहमति जताते हुए वे कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, चतुर जगत, मेघनाथ साहू, रामा यादव, राजा चावला, रामरतन निषाद, राकेश सोनकर, हेमंत साहनी, बल्लू साहू, विनोद कंडरा, सुरेश साहू, रामकुमार शर्मा, राजू सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट