गरियाबंद
जीवन की व्यथा दूर करने कथा सुनें - पं. दिनेश्वर
16-Feb-2021 3:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 फरवरी। ग्राम अरंड में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन समुद्र मंथन पर चर्चा करते कथावाचक आचार्य दिनेश्वर शर्मा ने बताया कि जीवन की व्यथा को दूर करना है तो जीवन में नित्य श्रीहरि कथा का श्रवण करें। समुद्र मंथन को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि यह जीवन अथाह सागर है, जिसमें सत्संग रूपी मथानी और भक्ति रूपी रस्सी का सहारा लेकर मोक्ष रुपी अमृत को पा सकते हैं। भागवत कथा विश्राम के बाद रोज संध्याकालीन कार्यक्रम में अंचल की ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां रामकथा सुना रहीं।
कार्यक्रम में हरिराम साहू दूतकैंया, बसंत पटेल, अवध राम साहू, परसदा जोशी, हिराधर पुर्रे बासीन, रामावतार साहू अरंड, जगन्नाथ साहू, महेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने सत्संग का लाभ प्राप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे