गरियाबंद
आगजनी से पीडि़त परिवार से मिले नपा अध्यक्ष
10-Feb-2021 4:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 फरवरी। बीती रात नगर के वार्ड 11 में लक्ष्मी राजपूत के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरा घर व घर का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद बुधवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने वार्ड पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के साथ पीडि़त परिवार से मुलाकात की।
नपा अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार का ढांढस बांधते हुए तत्कालिक सहायता पहुंचाई। उन्होंने तत्काल दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और दैनिक उपयोग की जरूरी घरेलु सामाग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा उन्होंने ने तत्काल पीडि़त के मकान मरम्मत कराने और आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए। इस अवसर पर नपा सभापति आसिफ मेमन, सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा और इंजीनियर अश्विनी वर्मा भी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे