गरियाबंद
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
14-Jan-2021 5:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था गोबरा नवापारा-राजिम के सदस्यों ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद 20 लोगों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एमएल साहू, समिति के अध्यक्ष मोहनलाल, समिति के संरक्षक राम सोन, घनश्याम साहू, मकसूदन राम साहू, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, उपाध्यक्ष मानिकराम साहू, कोषाध्यक्ष कोमलराम साहू, सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, सह सचिव डेरहूराम साहू, मीडिया प्रभारी पुणे इंद्र साहू, डॉक्टर लीलाराम साहू, झब्लेश्वर साहू, दिनेश साहू, लालाराम साहू, कोमलराम साहू, मानिकराम साहू, खियाराम साहू, रविशंकर साहू, दिनेश साहू, हेमलाल साहू, रेखाराम साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे