गरियाबंद

जनप्रतिनिधियों ने किया जनपद सामान्य सभा का बहिष्कार
19-Jan-2026 7:11 PM
जनप्रतिनिधियों ने किया जनपद सामान्य सभा का बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 19 जनवरी। गरियाबंद जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक में अधिकारियों की लापरवाही अब खुलकर सामने आ गई है। बैठक में कई अहम विभागों के अधिकारियों की गैरहाजिरी के चलते जनप्रतिनिधियों को बैठक का बहिष्कार किया। मामला अब सीधे कलेक्टर तक पहुँच गया है, जहाँ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

दरअसल जनपद पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा बैठक 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। बैठक की सूचना पहले ही सभी विभागों को भेज दी गई थी, इसके बावजूद कई अहम विभाग  बैठक में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं जानकारी नहीं दिए जाने का सभी जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव सहित सभी जनपद सदस्यों द्वारा सामान्य सभा बैठक का  नाराज होकर जनप्रतिनिधियों ने सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया।

जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी पिछले 11 महीनों से योजनाओं की जानकारी नहीं दे रहे हैं और आज तक किसी भी सामान्य सभा बैठक में उपस्थित नहीं हुए।


अन्य पोस्ट