गरियाबंद

सुरसाबांधा में मनाई मकर संक्रांति
19-Jan-2026 4:21 PM
सुरसाबांधा में मनाई मकर संक्रांति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 जनवरी।  श्रीराम संयुक्त प्रभात शाखा सुरसाबांधा द्वारा पंचायत भवन में रविवार को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम आए अतिथियों के द्वारा भारत माता, संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी के छायाचित्र पर पूजन वंदन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कौशल साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी छ: उत्सव का आयोजन  इसी प्रकार हो ताकि व्यक्ति संघ को जाने, व्यक्ति के अंदर राष्ट्र प्रेम के भाव का जागरण हो,नए स्वयंसेवक तैयार हो।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर के.आर.सिन्हा नगर सह संघचालक नवापारा नगर ने कहा कि लाखों वर्षों पहले हमारे ऋषि मुनियों ने सटीक खगोलीय ज्ञान हमे सौंपकर गया है। आठ सौ वर्षों की गुलामी के कारण हम पिछड़ गए हैं। डॉक्टर हेडगेवार ने इस गुलामी के अंधकार से निकालने का काम किया। आज संघ राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है आज का दिन संकल्प लेने का दिन है आज हम अपने समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प ले।शाखा के स्वयंसेवक धर्मेंद्र साहू ने मकर संक्रांति विषय पर अपना विचार व्यक्त किया। लिलेश कुमार वर्मा ने एकल गीत तथा गणेश साहू ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया।

गरियाबंद जिले के जिला बौद्धिक प्रमुख श्याम सुंदर साहू ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में फिंगेश्वर खंड के खंड पर्यावरण संयोजक मानिक साहू,महेंद्र साहू,सतीश साहू,ढालेंद्र वर्मा,डिगेश वर्मा,जयश साहू, भूपेंद्र साहू,गोपी यादव,इंदु साहू,देवेंद्र साहू,चुम्मन साहू, कुणाल आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट