गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। समीपस्थ ग्राम सेमरा में दक्षिण मुखी हनुमान जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मड़ई मेला का कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। ग्राम के महिला कमांडों का सम्मान के लिए क्षेत्र के समाजसेवी एवं सभापति जनपद पंचायत अभनपुर ब्रह्मानंद साहू द्वारा विशेष रूप से एक-एक सुंदर साड़ी एक कलर में उपलब्ध कराया गया और यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्र कुमार साहू विधायक अभनपुर के हाथों प्रदान किया गया। जिससे महिला कमांडों सहित सभी ग्राम वासियों ने ब्रह्मानंद साहू का आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि ब्रह्मानंद साहू द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम की महिलाओं के हौसला और उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर रात्रि गस्त के लिए लाठी,टॉर्च, सिटी और साड़ी पहले भी दे चुके हैं। उनका मानना है जिस ग्राम में महिला सशक्त है वहां का कायाकल्प हो जाता है। वर्तमान में गांव-गांव में नशा के गिरफ्त में छोटे छोटे बच्चे होते जा रहे हैं जिससे पारिवारिक और सामाजिक कलह दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जिस गांव में महिलाएं जागृत हुई हैं वहां काफी हद तक सुधार हुआ है और पारिवारिक कलह कम हुआ है। विधायक द्वारा 5 लाख राशि से रंगमंच निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया और महिला कमांडो के लिए 15 हजार स्वेच्छा अनुदान राशि से देने की घोषणा किया।
प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष तोषण साहू,सरपंच भोथीडीह भारती छन्नू दास मानिकपुरी, उपसरपंच प्रवीण साहू,सरपंच पहंदा टीकम चंद साहू, ग्राम टीला के सरपंच हरिशंकर पटेल, प्राधिकृत अधिकारी गौतम साहू भिलाई, ग्राम चंपारण के प्राधिकृत अधिकारी ईश्वर साहू, संध्या शिवेंद्र तिवारी, पूर्व सरपंच,रिखी निषाद चंपारण,रघुनंदन साहू,हेमंत साहू पूर्व सरपंच टीला, किसान नेता शोभाराम साहू एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए मड़ई मेला के दौरान परंपरागत राउत नाचा,पूजा अर्चना का कार्यक्रम एवं रात्रि में नवा किरण छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्था भंडारपुर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का आयोजन किया गया।


