गरियाबंद
गरियाबंद, 18 जनवरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में विकासखण्ड मैनपुर, देवभोग एवं फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पीएम-जनमन एवं मुख्यमंत्री मितान आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान आवास निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर कई पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित सचिवों को भी अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस देने के आदेश दिए गए।
सीईओ ने अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अप्रारंभ आवासों में तत्काल कार्य शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री एवं मिस्त्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नियमित मॉनिटरिंग करने तथा हितग्राहियों से सतत संपर्क बनाए रखने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को समय पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


