गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जनवरी। छात्रों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 जनवरी को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोडराबांधा संकुल, घटकर्रा विकासखंड छुरा में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नृत्य, गीत और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे। साथ ही मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की विशेष श्रृंखला, चाइनीस फूड स्टॉल और सब्जी बाजार का भी आयोजन किया गया, जिसे ग्रामीण जनता ने बड़ी उत्सुकता और भागीदारी के साथ देखा। स्थानीय लोगों की अपार भीड़ ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोडराबांधा के तत्वाधान में संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकगण चंद्र कुमार साहू, शेष कुमार साहू, पुरानिक साहू, सूरज दीवान, बसंत शर्मा और लता बंजारे का सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम ने छात्रों के सांस्कृतिक और सामाजिक कौशल के विकास के साथ-साथ स्थानीय समुदाय में उत्साह और उमंग का माहौल उत्पन्न किया।


