गरियाबंद

राम कथा महात्म्य और शिव विवाह का वर्णन
23-Dec-2025 3:55 PM
राम कथा महात्म्य और शिव विवाह का वर्णन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 23 दिसंबर। सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित, श्रीराधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या से पधारे पूज्य प्रशान्त जी महाराज प्रथम दिवस  एवं द्वितीय दिवस कथा की महिमा बताते हुए कहा कि राम कथा जीने की कथा है राम जी मर्यादा पुरुषोत्तम हैं राम जैसा तो नहीं बना जा सकता लेकिन राम जी के पद चिन्हों पर अवश्य चला जा सकता है।

राम चंद्र गुण बरने लागा सुनतहीं सीता कर दुख भागा कथा श्रवण करने मात्र से ही दुख समाप्त हो जाता है सती चरित्र और शिव विवाह की कथा का विस्तार करते हुए महाराज श्री ने कहा जीवन में कभी भी गुरु, माता, पिता, भगवान और मंत्र इनकी परीक्षा नहीं लेनी चाहिए महाराज श्री ने शिव विवाह की कथा सुनाते हुए कहा शिवजी को विश्वास कहा गया है और पार्वती जी को श्रद्धा कहा गया है। श्रद्धा और विश्वास के मिलन को ही शिव विवाह कहते हैं जब तक किसी के प्रति श्रद्धा नहीं होती तब तक विश्वास जन्म नहीं लेता शिव विवाह की कथा विस्तार करते हुए महाराज से बाबा के श्रृंगार का अदभुत वर्णन करते हुए कहा जस दूलहु तसि बनी बराता। कौतुक बिबिध होहिं मग जाता॥ बाबा के विवाह में सब बाराती भूत प्रेत नित्य किए सभी श्रोता हुए भाव विभोर हो गए,जब भगवान शिव दूल्हे बनकर नंदी पर सवार होकर बारात लेकर  कथा पंडाल पर पहुंचे तो श्रोता बाराती बनकर झूम झूम कर नाचने लगे,संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि आज द्वितीय दिवस के प्रमुख यजमान मनहरण शर्मा एवं तारणी शर्मा परिवार है, सभी प्रभु भक्तों से अनुरोध कर कहा कि कथा बिल्कुल 2 बजे प्रारम्भ होगी आप पहले से पहुंचकर अपना स्थान  ग्रहण कर अपना जीवन सफल बनावे, आज दूसरे दिन की कथा में भारी संख्या में श्रोता कथा श्रवण करने पहुंचे थे,जिसमे,आरंग,नारा,रायपुर, बलौदाबाजार आदि स्थानों से श्रोता पहुंचे थे।

 


अन्य पोस्ट