गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग तथा संचालक व उप संचालक लोक शिक्षण से भेंट कर शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला रायपुर अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया कि 12 वर्षों से लंबित प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ होने पर विभाग को धन्यवाद देते हुए शेष संवर्गों की पदोन्नति प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि रिक्त प्राचार्य पदों पर पदोन्नति, व्याख्याता पदोन्नति तथा रायपुर संभाग में प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
साथ ही टीईटी अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, विभाग उनके हित में निर्णय लेगा। एसोसिएशन की ओर से टीईटी अनिवार्यता के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप अथवा पुनर्विचार याचिका दायर करने, पेंशन एवं क्रमोन्नति से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण तथा एलबी संवर्ग के लिए पूर्व सेवा गणना व समयमान/ क्रमोन्नति की मांग की।


