गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 दिसंबर। साहू समाज की कुल देवी भक्त माता राजिम की जयंती आगामी 7 जनवरी को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजिम स्थित रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती समारोह को सुव्यवस्थित, आकर्षक और समाज की गरिमा के अनुरूप बनाने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विशेष रूप से सुबह निकाली जाने वाली भव्य बाइक रैली, जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था तथा बाहर से आने वाले समाजजनों के लिए बैठक एवं ठहराव की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू ने कहा कि 7 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर मंच, भोजन एवं अतिथियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सभी समाजजन सहजता से कार्यक्रम में सहभागिता कर सकें। वहीं राजिम विधायक रोहित साहू ने भक्त माता राजिम की भव्य रथ यात्रा को पूरे जिले में भ्रमण कराने की कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे समाज में उत्साह बढ़ेगा और कार्यक्रम को नई पहचान मिलेगी। जिला साहू संघ अध्यक्ष प्रवीण साहू ने कहा कि भक्त माता राजिम जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साहू समाज के गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ समाजजनों के विश्वास को और मजबूत करेगा।
बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष साधना साहू, प्रदेश संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू, गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू, जिला महिला उपाध्यक्ष पुष्पा साहू, सहित राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, नवापारा एवं विभिन्न तहसीलों से आए समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष साधना साहू, प्रदेश संगठन सचिव डॉ सुनील साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू एवं जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, कुंजन साहू,
राजिम के तहसील अध्यक्ष जगदीश साहू, तहसील उपाध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, खोमन साहू, महेंद्र साहू, रामकुमार साहू, रामकुमार साहू, रूपसिंह साहू, वीरेंद्र साहू, सोमप्रकाश साहू, राजेश साहू, शेखर साहू, मोमिन साहू, कमलेश साहू, हरीश साहू, डॉ. ओंकार साहू, चंदन साहू, तामेश्वर साहू, अश्वनी साहू, नोखे साहू, भोले साहू, रमेश साहू, नवापारा क्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष, रविशंकर साहू, राजू तेली, आलोक साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवापारा सुरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष प्रतीक साहू, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवापारा डिगेश्वर साहू, सचिव कोमल साहू, तहसील साहू संघ से मोहन साहू सचिव, तुकेश साहू, चंद्रहास साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जयंती समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गईं। साथ ही अधिक से अधिक समाजजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने भक्त माता राजिम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने, समाज में एकता और संगठन को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि 7 जनवरी का यह आयोजन साहू समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।


