गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 दिसंबर। नवापारा इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सडक़ जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा-आरंग मार्ग पर ग्राम पोंड के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि तामासिवनी निवासी नरोत्तम साहू (58 वर्ष) ग्राम पोंड आया था। दोपहर करीब 2 बजे अपने टीवीएस मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 एफसी 4719 से ग्राम पोंड से अपने गांव लौट रहे थे। तभी पोंड के बस स्टैंड के समीप आरंग की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनएस 8300 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने किया सडक़ जाम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नरोत्तम साहू सडक़ पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चंपारण चौकी पुलिस और नवापारा थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण घटनास्थल और आसपास ब्रेकर बनाने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए जाम में डटे रहे।
इस दौरान सडक़ के दोनों छोर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई है। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ धारा 281, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


