गरियाबंद

तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
09-Dec-2025 4:06 PM
तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी  को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर। नवापारा में तेज रफ्तार कार ने सडक़ किनारे खड़ी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कारों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा वार्ड क्र. 15 सोमवारी बाजार निवासी सुमंत देवांगन ने बताया कि वह महक फर्नीचर दुकान संचालित करता है। वह रोज की तरह शाम करीब 7 बजे अपनी कार सीजी 04 एमएफ 8288 घर के सामने खड़ी कर भीतर सोने चले गए थे। रात लगभग 1 बजे अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो उनकी खड़ी कार को एक तेज रफ्तार ग्रैंड आई10 क्रमांक सीजी 04 एलएम 7799 के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी थी।

टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार के आगे और पीछे दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया। सुमंत के अनुसार ग्रैंड आई10 का चालक अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट