गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 दिसंबर। कलेक्टर बी.एस. उईके ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पाथरमोहरा के आंगनबाड़ी, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सादगी, आत्मीयता और समरसता के भाव के साथ न्योता भोज (तिथि-भोज) का आयोजन कर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर सामूहिक भोजन किया। इससे पूर्व उन्होंने सपत्नीक बच्चों को मिठाई, फल, चॉकलेट एवं सब्जी, खीर-पुड़ी, भोजन परोसा। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।
बच्चों ने कलेक्टर श्री उईके एवं उनकी पत्नी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां साझा की। जिससे कार्यक्रम स्थल पर उल्लास, अपनत्व और स्नेहपूर्ण वातावरण बना रहा।
कलेक्टर श्री उईके ने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां एवं सामाजिक सहभागिता भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, वहीं सामूहिक गतिविधियों से उनमें सहयोग, समानता, भाईचारे और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वे अपने जीवन के किसी भी खुशी के अवसर जैसे जन्मदिन या अन्य विशेष अवसर पर विद्यालयों में न्योता भोज का आयोजन करें और बच्चों के साथ बैठकर भोजन करें। इससे बच्चों और शिक्षकों के बीच की दूरी कम होगी, आपसी विश्वास बढ़ेगा तथा विद्यालयों में सकारात्मक और संवेदनशील वातावरण का निर्माण होगा।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास संतुलित रूप से होना चाहिए, तभी एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है। विद्यालयों को ऐसे केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जहाँ शिक्षा के साथ खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित हों। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों , ग्रामीण, एवं विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।


