गरियाबंद

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में विविध खेलकूद, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
04-Dec-2025 4:09 PM
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में विविध खेलकूद, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 दिसंबर।  अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल में दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से एक दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेलकूद, बौद्धिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, मटका फोड़ जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर  बी.एस. उईके ने दिव्यांग विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समाज में समानता, समावेशन और संवेदनशीलता का संदेश देता है।

 उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं, आवश्यकता है तो केवल उन्हें समान अवसर और सहयोग प्रदान करने की। ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और उनमें आत्मविश्वास व सामाजिक सहभागिता बढ़ती है।

कलेक्टर श्री उईके ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेंटिंग, रंगोली एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं के कार्यों का अवलोकन कर उनकी सराहना की। खेल गतिविधियों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मटका फोड़ एवं अन्य खेलों में अपनी ऊर्जा और साहस का परिचय दिया। वहीं बौद्धिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी विचारशीलता, अभिव्यक्ति क्षमता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने  कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ, अभिभावक एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट