गरियाबंद

अंचल ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, दृश्यता घटी
04-Dec-2025 3:44 PM
अंचल ने ओढ़ी घने कोहरे  की चादर, दृश्यता घटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 दिसंबर। प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वही ठंड भी काफी पडऩे लगी है। जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छाने लगा है।

सुबह सुबह नवापारा राजिम अंचल में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सुबह के 8 तक कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण वाहन चलाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो तीन दिनों से बादल छाया है। वाहन चालकों ने गाड़ी की हेडलाइट का सहारा लेकर अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते हुए नजर आए। रायपुर और गरियाबंद जिले को जोडऩे वाला राजिम का महानदी पुल में घने कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। पुल में सिर्फ गाड़ी की हेडलाइट नजर आ रही थी। नगर के भगवान महावीर चौक, इंदिरा मार्केट,सब्जी मंडी,बस स्टैंड, त्रिवेणी पुल, राजिम पुल मे आज सुबह घना कोहरा देखा।

 


अन्य पोस्ट