गरियाबंद

भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर देवकी साहू ने दी बधाई
04-Dec-2025 3:19 PM
भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर देवकी साहू ने दी बधाई

राजिम, 4 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति शासकीय कन्या शाला राजिम के अध्यक्ष देवकी साहू ने राजिम विधायक रोहित साहू से सौजन्य भेंट मुलाकात,गुलदस्ता भेंट कर सफलतापूर्वक दो वर्ष के कार्यकाल पर बधाई शुभकामनाएं दिए। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार को भी बधाई दिया। देवकी साहू ने कहा कि यह जनादेश सिर्फ सम्मान नहीं,बल्कि सेवा और सुशासन का निरंतर दायित्व है। इन दो वर्षों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार,कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और हर वर्ग के उत्थान को भाजपा सरकार ने प्राथमिकता दी गई है।


अन्य पोस्ट