गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 दिसंबर। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के राजिम प्रवास के दौरान राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य पद पर पदोन्नति किए जाने के उपरांत प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का भगवान श्री राजीव लोचन का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षा संघ के प्रांतीय प्रवक्ता एवं रायपुर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा,सचिव आत्माराम साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, भुवन यादव,विवेक शर्मा,नोहर लाल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल है इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता रामनारायण मिश्रा ने मंत्री जी को प्रदेश के स्कूलों में लंबित व्याख्याता पद पर पदोन्नति तथा रायपुर संभाग के पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति किए जाने हेतु मांग पत्र भी सौंपे।


