गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 दिसंबर। नवापारा इलाके में एक दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा सामने आया है, जहां देर रात तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोलियारी (ल) निवासी छबि यादव मंगलवार रात अपने दोस्त को छोडऩे ग्राम पोंड गया था। दोस्त को छोडक़र वह घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम जौंदी के पास सडक़ किनारे बिना किसी संकेत चिन्ह के खड़े ब्रेकडाउन ट्रक के पिछले हिस्से से उसकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल युवक को नवापारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है। बताया जा रहा है कि मृतक के एक 3 साल का छोटा बच्चा है, जिसका पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया। मृतक भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा था, जिसकी अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


