गरियाबंद

राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्टियों को नगर सेठ की उपाधि से नवाजा गया
02-Dec-2025 3:59 PM
राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्टियों को नगर सेठ की उपाधि से नवाजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 दिसंबर। शताब्दी महोत्सव के इस ऐतिहासिक आयोजन पर नगर एवम अंचल की प्रतिष्ठित संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा समिति ने रेखराज चतुर्भुज अग्रवाल द्वारा नगर को समर्पित राधाकृष्ण मंदिर के शताब्दी महोत्सव पर भव्य आयोजन,जैसे नगर भोज, विशाल विष्णु महायज्ञ,नानी बाई का मायरा,भजनों का आयोजन,साथ ही 100 वर्षों बाद किसी ने नगर भोज करवाया हो ऐसा देखने को मिला

 

बताया जाता है कि मंदिर निर्माताओं ने जो इस परिवार के पूर्वज थे, उन्होंने भी नगर भोज करवाया था। आज के समय में नगर भोज का विचार करना हर कोई के लिए संभव भी नहीं, इसके साथ लगातार 3 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले इस विशाल एवं भव्य आयोजन ने हर समाज,हर धर्म के लोगों को एक स्थान पर सम्मान किया। सालासर समिति के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू ने कहा कि जिन्होंने सबको हाथ जोडक़र इतना सम्मान दिया उनका सम्मान करना हमारा भी फर्ज है, इसलिए सालासर समिति ने आज मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल का तिलक वंदन के माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।  इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, देवराज सांखला, मनमोहन अग्रवाल, बसंत झाबक, डॉ.टी एन रमेश, किसन सारड़ा,सुरेश काबरा, गोविंद मोहन अग्रवाल,मनहरण शर्मा, गोविंद राजपाल,अजय गुप्ता,राजू काबरा धरम साहू,संतोष अग्रवाल, नंदकिशोर राठी,रूपेंद्र चन्द्राकर, तारणी शर्मा, पिंकीं,तुलसी,भारती, मुस्कान, छाया साहू,ईशा देवांगन नेहा,चंचल तारक आदि गणमान्य नागरिक एवम समाज के लोग थे। जब तीनों को पगड़ी पहनाई गई तो आयोजन स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा,नगर सेठ की उपाधि से अलंकृत कर इस भव्य एवम विशाल समारोह में इनका सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट