गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 दिसंबर। सेठ रेखराज चतुर्भुज अग्रवाल परिवार द्वारा समर्पित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के ऐतिहासिक शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल,गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने समस्त नगर वासियों, अंचलवासियों, समस्त समाज एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जिनका भी सहयोग रहा उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आवास के लिए पूज्य सिंध पंचायत, वर्णी भवन,अपने निज निवास को अतिथियों के ठहरने देने वालों का, प्रसाद पैक करने वाले महिला सेवा धारियों का,भोजन प्रसाद पैक करने वाले सिंध महिला सेवा धारी, जैन समाज के महिला पुरुष सेवाधारी,अग्रवाल समाज,कलश को पेंट कर सजाने वाले महिला सेवा धारियों का,कलश यात्रा की जवाबदारी सम्हालने वाली सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति का, सर्व समाज के उन सभी सेवा धारियों का जिन्होंने नगर भोज की व्यवस्था को सम्हाला, साउंड, लाइट, टेंट, हलवाई, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग,जनप्रतिनिधियों का,समस्त पत्रकार बन्धुओं का, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से पूरे आयोजन को चारों ओर पहुंचाया, अतिथियों के आने जाने की व्यवस्था देखने वालों का, शोभायात्रा में सर्व समाज ने जो सम्मान दिया, एवं अन्य भी बहुत सारे कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने वाले सेवा धारियों का हम बहुत बहुत आभार प्रगट करते है,धन्यवाद के लिए तो शब्द ही नही है,ठाकुरजी की कृपा एवं आप सबके सहयोग बिना इतना बड़ा विशाल आयोजन सफल होना संभव ही नही था। राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट आप सभी सेवाधरियों की सदा ऋणि रहेगी।


